Tuesday, 28 November 2023

LIC एजेंट कैसे बने ?

 आज के समय में आमदनी के कई विकल्प होने जरूरी है जिससे यदि एक विकल्प बंद हो तो दूसरे से आपकी  कमाई होती रहे।  कोरोना महामारी के दौरान हम देख चुके है की कैसे लोगों की नौकरियां और व्यापार बंद हो गए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, ऐसे में अगर आपके पास आमदनी का कोई दूसरा विकल्प न हो तो आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

कोरोना महामारी के बाद लोगो का जीवन बीमा के साथ साथ स्वास्थ बीमा की ओर भी आकर्षण बढ़ा है।  जिससे अब किसी भी एजेंट के लिए बीमा पॉलिसी बेचना और भी आसान हो गया है। ऐसे में LIC एजेंट बनकर आप घर बैठे ही रुपए कमा सकते है। बीमा एजेंट बनने का एक फायदा यह भी है की इसमें आपकी आमदनी की कोई सीमा नहीं होती, आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे,  उतने ही ज्यादा रुपए कमा सकेंगे । आपको अपने शहर में ही ऐसे कितने व्यक्तियों के उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने LIC को अपना करियर चुना और आज वो लाखों रुपए प्रतिमाह कमा रहे  है। 

कौन बन सकता है LIC एजेंट?

आप छात्र हो या शिक्षक, नौकरी करते हो या व्यापार, किसान हो या ग्रहणी आप LIC एजेंट बन सकते है । प्रत्येक वह व्यक्ति जिसने 10वी पास कर ली हो, LIC एजेंट बन सकता है, फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष। पिछले कुछ वर्षो में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एजेंट बनने की शैक्षिक योग्यता मात्र 10वी पास कर दी है। जिससे अब LIC एजेंट बनना और भी आसान हो गया है। अगर आप की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है की आप LIC एजेंट बन अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।

आमतौर पर बीमा एजेंट बनकर बीमा पॉलिसी बेचना एक चुनौती पूर्ण काम माना जाता है लेकिन जब बात भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा पॉलिसी बचने की हो तो, ये इतना कठिन नहीं होता। क्योंकि भारत में LIC  एकमात्र वो कम्पनी है जिस पर हर व्यक्ति को भरोसा है। 

 मात्र कुछ प्रक्रिया से गुजर कर ही आप LIC  एजेंट बन सकते है।  जिन्हें नीचे बताया गया है।

जरूरी योग्यता: 

  • आप ने 10वी पास कर रखी हो।  
  • आप की आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी हो। 

जरूरी डॉक्यूमेंट:

  • आपके पासपोर्ट साइज 2 फोटो, 
  • 10वीं की मार्कशीट की एक फोटोकॉपी  
  • कोई भी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की एक फोटोकॉपी
  •  पैन कार्ड की फोटोकॉपी।

कैसे करे आवेदन: 

 भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट बनने के लिए आपके पास दो तरीके है, पहला ऑनलाइन और दूसरा तरीका है ऑफलाइन LIC के कार्यालय जाकर अधिकारी से मिलकर।

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप https://becomelicagentdelhi.in/online-agent-registration-form वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिसके बाद विकास अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको आगे की सम्पूर्ण प्रक्रिया बतायगे  । 

अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है- 09953122754

आप एजेंट बनने के लिए website https://becomelicagentdelhi.in/ पर भी विजिट कर सकते है 

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने शहर के कार्यालय पर जा कर विकास अधिकारी से मिल सकते है। जो आपको आवेदन करने की प्रक्रिया, एजेंट बनने की ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के बाद होने वाले  पेपर की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

क्या है प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपको एजेंट बनने के लिए आवेदन करना होता है। 
  • विकास अधिकारी आपसे संपर्क करेगा और आपको कार्यालय बुलाया जाएगा। 
  • विकास अधिकारी आपसे बात कर यह तय करेगा की आप एजेंट बनने के लिए योग्य है या नहीं। 
  • जिसके बाद आपको 25 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी जो कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी। 
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भारतीय इंश्योरेंस विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) द्वारा आपका एक ऑनलाइन पेपर लिया जाएगा जिसे पास करने के बाद आपको LIC एजेंट का लाइसेंस मिल जाएगा। 
  • अब आप एक LIC  एजेंट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते है।

No comments:

Post a Comment